जम्मू आतंकी हमले में शहीद सीआईएसएफ अधिकारी मप्र के पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

जम्मू आतंकी हमले में शहीद सीआईएसएफ अधिकारी मप्र के पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

  •  
  • Publish Date - April 23, 2022 / 05:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

सतना, 26 अप्रैल (भाषा) जम्मू में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गये सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शंकर प्रसाद पटेल का पार्थिव शरीर शनिवार शाम को मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित उनके पैतृक गांव नौगवां लाया जायेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मैहर के प्रभारी अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी मोहित यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अधिकारी शंकर प्रसाद पटेल (58) के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से जबलपुर लाया जाएगा जिसके बाद शाम छह बजे तक उनके गांव ले जाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एएसआई का अंतिम संस्कार रविवार सुबह नौ बजे नौगवां में होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्धारित दौरे के दो दिन पहले जम्मू के बाहरी इलाके में शुक्रवार सुबह को सेना के एक शिविर के पास प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित दो पाकिस्तानी आत्मघाती हमलावर और सीआईएसएफ के जवान पटेल शुक्रवार तड़के गोलीबारी में मारे गए।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एएसआई श्याम सिंह ने बताया कि पटेल पहले भिलाई में तैनात थे और अपनी यूनिट के साथ 18 अप्रैल को ही जम्मू गए थे।

उन्होंने कहा कि पटेल के परिवार में उनकी पत्नी लक्ष्मीबाई और दो बेटे संजय और सुरेंद्र हैं।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन