मुख्यमंत्री चौहान के विमान में आई तकनीकी खराबी, छिंदवाड़ा से जबलपुर कार से गए |

मुख्यमंत्री चौहान के विमान में आई तकनीकी खराबी, छिंदवाड़ा से जबलपुर कार से गए

मुख्यमंत्री चौहान के विमान में आई तकनीकी खराबी, छिंदवाड़ा से जबलपुर कार से गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : July 1, 2022/9:34 pm IST

भोपाल, एक जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण अपना सिंगरौली का दौरा रद्द कर दिया और वह छिंदवाड़ा से कार से जबलपुर गए।

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में चल रहे पंचायत और शहरी निकाय चुनावों के प्रचार में व्यस्त हैं। चौहान ने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज मेरी भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना और सिंगरौली में मप्र भाजपा द्वारा आयोजित रोड शो और सभाएं थीं। भोपाल की सभा और छिंदवाड़ा में रोड शो व सभा करने के बाद छिंदवाड़ा में विमान में तकनीकी खराबी आ गई।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब वह सड़क मार्ग से जबलपुर जा रहे हैं। यह भी बताया कि जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सतना पहचुंकर और वहां रोड शो और सभा करेंगे।

उन्होंने शुक्रवार को सिंगरौली नहीं पहुंच पाने पर वहां की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगी। लेकिन उन्होंने बताया कि तीन जुलाई को सिंगरौली की जनता से मिलकर वह स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

भाषा दिमो संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers