CM Dr. Mohan Yadav Jansamvad Program

CM Dr. Mohan Yadav Jansamvad : सीएम डॉ. मोहन यादव ने पाठई के ग्रामीणों से किया जनसंवाद, कहा – विकास के कोई काम नहीं होंगे बाधित

CM Dr. Mohan Yadav Jansamvad : मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने लोगों से इस चर्चा का नाम जनसंवाद दिया और कहा कि नये तथा छोटे जिलों की समस्याओं को दूर

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2023 / 08:07 PM IST, Published Date : December 19, 2023/8:07 pm IST

छिंदवाड़ा : CM Dr. Mohan Yadav Jansamvad : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज पांढुर्णा जिले के ग्राम पाठई में ग्रामीणों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उनके निराकरण करने को कहा । जनसंवाद में ग्रामीणों ने संतरे का उचित मूल्य, कपास में लगे टेक्स को दूर करने, बिजली की समुचित आपूर्ति करने की मांग की। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि आपकी समस्यायें दूर करने के लिये ही वे भोपाल से आपके गांव आये हैं और आपके विकास के लिये तथा आपकी परेशानी दूर करने के लिये वे बात करने लगातार आते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें : CM Dr. Mohan Yadav Order : सीएम डॉ मोहन यादव के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन, खुले में मांस-मछली के विक्रय पर कसा शिकंजा 

सीएम यादव ने लोगों से किया जनसंवाद

CM Dr. Mohan Yadav Jansamvad : मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने लोगों से इस चर्चा का नाम जनसंवाद दिया और कहा कि नये तथा छोटे जिलों की समस्याओं को दूर करने का उनका दायित्व है। आप सभी मेरे भाई-बहन हैं। जमीन की रजिस्ट्री के बाद अब नामांतरण के लिये पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नामांतरण में पटवारी लापरवाही न करें। उन्होंने कलेक्टर से भी कहा कि इस दिशा में प्रभावी कदम उठायें और शासन के प्रत्येक निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। जनता के हित के लिये जो बेहतर होगा वे उसे करने के लिये प्रतिबध्द हैं।

जनसंवाद में राहुल कुमार वसूले ने प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने तथा रासायनिक खाद के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करने, संतरे का उचित मूल्य सुनिश्चित करने, आशा कार्यकर्ता नर्मदा ठाकरे ने समुदाय के बीच सेवायें देने के कार्य तथा टीकाकरण, कमलेश राठौर ने कपास के उचित दाम तथा बाजीराव देशमुख ने समुचित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ.यादव के समक्ष अपनी बात रखी। जनसंवाद का शुभारंभ कन्‍यापूजन व सरस्वती पूजन से किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक नाना भाऊ महोड़, नत्थन शाह कवरेती व विवेक बंटी साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा बड़ी तादात में ग्रामीण जन मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : INDIA Alliance Meeting Update: खड़गे होंगे इंडिया गठबंधन के PM फेस! 28 दल के नेताओं के बीच इस राज्य की सीएम ने दिया प्रस्ताव… 

सीएम ने हैलीपेड में ग्रामीणों से की आत्मीय मुलाकात

CM Dr. Mohan Yadav Jansamvad : मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने स्वागत के लिये खड़े ग्रामीणों के पास पहुंचकर आत्मीयता से उनके हालचाल जाना। युवाओं से उनकी पढ़ाई-लिखाई व रोजगार पर चर्चा की। वहीं कृषकों से उनकी खेती-बाड़ी तथा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि के बारे में पूछा। हैलीपेड में कौड़िया निवासी अशक्त सूरज उईके को वाहन दिलाने के निर्देश कलेक्टर को दिये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि खुलकर अपनी समस्याओं को बतायें डरें नहीं क्योकि अपनी ही सरकार है आप लोगों के समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। साथ ही कहा कि लोगों की कठिनाइयों को समझने तथा उन्हें दूर करने के लिये वे उनके बीच आये हैं। विकास के कोई कार्य बाधित नहीं होंगे। इस दौरान जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी उमेश जोगा, पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा तथा छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी व बड़ी तादात में जनसमूह उपस्थित रहे ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers