Congress deployed workers outside the strongroom

फिर निकला EVM का जिन्न! स्ट्रॉंगरूम के बाहर कांग्रेस ने की कार्यकर्ताओं की तैनाती, BJP ने कसा तंज  

फिर निकला EVM का जिन्न! स्ट्रॉंगरूम के बाहर कांग्रेस ने की कार्यकर्ताओं की तैनाती : Congress deployed workers outside the strongroom

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 10, 2022/11:16 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव परिणाम 17 जुलाई और 20 जुलाई को आने वाले हैं। कांग्रेस ने फिर EVM में गड़बड़ी को लेकर आशंका जाहिर की है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता स्ट्रॉंगरूम के बाहर CCCTV के जरिए EVM पर नज़र रखे हुए हैं। जिससे कोई गड़बड़ी न हो सके।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि काउंटिंग के लिए कांग्रेस पार्टी ने वॉलिंटियर तैनात किए हैं। हर निकाय के लिए एक इंचार्ज की नियुक्ति की है। काउंटिंग के दिन खुद कमलनाथ औऱ दिग्विजय सिंह कंट्रोल रूम से मतगणना पर नज़र बनाए रखेंगे। उधर बीजेपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेस जब हारने लगती है तो EVM पर ठीकरा फोड़ देती है।
https://www.youtube.com/watch?v=AVCgIs7JcZk