मप्र में वाहन के पेड़ से टकराने से दंपति की मौत, पुत्र घायल

मप्र में वाहन के पेड़ से टकराने से दंपति की मौत, पुत्र घायल

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 11:29 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 11:29 PM IST

शहडोल, 14 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मंगलवार शाम एक वाहन के पेड़ से टकरा जाने से एक दंपति की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर ब्योहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा गांव के पास शाम करीब पांच बजे हुई।

ब्योहारी थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस दुर्घटना में हाई स्कूल के शिक्षक सुधीर एक्का (40) और उनकी पत्नी (35) की मौत हो गई जबकि उनका 19 वर्षीय बेटा घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि दंपति का बेटा गाड़ी चला रहा था।

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गए थे और उन्हें कटर का उपयोग कर बाहर निकाला गया।

भाषा सं दिमो अविनाश

अविनाश