Bhind Crime News: दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कही ये बात
Bhind Crime News: दलित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कही ये बात
Bhind Crime News | Photo Credit: IBC24
भिंड: Bhind Crime News मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलि युवक के साथ बेरहमी से पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले युवक का अपहरण किया, फिर कार में बिठाकर उसे ग्वालियर से भिंड लाया और रास्ते भर उसकी पिटाई की गई।
Bhind Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला भिंड के सुरपुरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक से गाड़ी चलाने को कहा, लेकिन युवक ने गाड़ी चलाने से मना कर दिया। जिसके बाद तीनों ने उसका अपहरण कर लिया। जिसके बाद दलित युवक को कार में बैठाकर उसके साथ रातभर पिटाई की। इस घटना से युवक के शरीर के कई जगहों पर चोट के निशान है। युवक का हालत गंभीर हो चुकी है। जिसके बाद पीड़ित के परिवार वालों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मंत्री शुक्ला ने मुलाकात की। साथ ही मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। जिले के नवागत कलेक्टर किरोड़ीलाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के साथ पीड़ित को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधिकारी ने पीड़ित युवक का हाल लेने के साथ घटना के विषय में जानकारी ली। घटना की सूचना मिलते ही सुरपुरा थाना प्रभारी अरविंद सिकरवार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत मे लिया। पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Facebook



