Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,Damoh News/Image Source: IBC24
दमोह: Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह नगर के पीएमश्री उत्कृष्ट महाविद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा के दौरान एक नकली परीक्षार्थी पकड़ा गया। युवक अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा देने आया था। पहचान होने पर केंद्र अध्यक्ष ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है।
घटना के अनुसार पीएमश्री महाविद्यालय में महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय की बॉटनी परीक्षा आयोजित थी। इस परीक्षा में जगदीश काछी की जगह उसका बड़ा भाई भारत पटेल परीक्षा दे रहा था। परीक्षा केंद्र में मौजूद प्रेक्षक उसे देखकर संदेह में आ गए और पहचान की पुष्टि होने पर मामला सामने आ गया।
Damoh News: तत्काल इसकी सूचना केंद्र अध्यक्ष को दी गई, जिसके बाद कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी नकली परीक्षार्थी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।