दमोह में GST टीम की छापेमार कार्रवाई, डर से मालिकों ने गिराया अपनी-अपनी दुकानों का शटर, मचा हड़कंप

GST raid on Damoh bus stand :Raid action of GST team in Damoh, out of fear the owners pulled down the shutters of their shops

दमोह में GST टीम की छापेमार कार्रवाई, डर से मालिकों ने गिराया अपनी-अपनी दुकानों का शटर, मचा हड़कंप

Now GST and ED will share data

Modified Date: April 20, 2023 / 09:03 am IST
Published Date: April 20, 2023 9:02 am IST

GST team’s raid action in Damoh : दमोह। मध्यप्रदेश के जिला दमोह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बस स्टैण्ड पर जीएसटी टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई हुई। जिसके बाद कई दुकानों के सटर डाउन हो गए। मामले मे जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि, दमोह के बस स्टेण्ड पर स्थित टी एम इंटर प्राइजेस की दुकान में जबलपुर से आई नो सदस्य जीएसटी की टीम ने छापामार कार्यवाही की। जिसके बाद हड़कम्प के हालात निर्मित हो गए।

read more : Sudan civil war : सूडान हिंसा में फंसा राजधानी का युवक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, PM मोदी से लगाई मदद की गुहार 

 

 ⁠

GST team’s raid action in Damoh: वही GST विभाग कि इस कार्यवाही कि खबर से शहर मे कई दुकानों के सटर बंद होते दिखाई दिए। बता दें कि यह कार्यवाही बस स्टेण्ड स्थित टी एम इंटरप्राइजेज कमल सिँह सलूजा कि दुकान मे हुई है। वही मामले मे टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि,उन्हें शिकायत मिली थी कि टी एम इंटरप्राइजेज के द्वारा लाखों की जीएसटी चोरी की जा रही है जिसको लेकर यह छापा मार कार्यवाही की गई।

 

(दमोह से IBC 24 जितेंद्र गौतम की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years