Datia SP Transfer: एयरपोर्ट पर भिड़े IG और SP! आईजी से विवाद के बाद दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा हटाए गए
आईजी से विवाद के बाद दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा हटाए गए..Datia SP Transfer: IG and SP clashed at the airport! Datia SP Virendra Mishra
Datia SP Transfer | Image Source | IBC24
- दतिया SP वीरेंद्र मिश्रा को उनके पद से हटाया गया,
- एयरपोर्ट पर IG और में हुईं थी तीखी बहस ,
- आईजीपी ने एसपी मिश्रा से सख्त लहजे में सवाल पूछे और फटकार लगाई थी
दतिया: Datia SP Transfer: जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है। यह निर्णय बीते दिन दतिया एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई एक अप्रत्याशित घटना के बाद लिया गया।
Datia SP Transfer: जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान चंबल रेंज के आईजीपी सुशांत सक्सेना और एसपी वीरेंद्र मिश्रा के बीच मंच के पीछे किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ नेता अपने समर्थकों के साथ एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कर गए थे जिससे वहां भीड़ अधिक हो गई। इस अव्यवस्था को लेकर आईजीपी ने एसपी मिश्रा से सख्त लहजे में सवाल पूछे और फटकार लगाई।
Datia SP Transfer: आईजी की नाराजगी के जवाब में एसपी वीरेंद्र मिश्रा भी भावुक और आक्रोशित हो उठे और कुछ कहते हुए कार्यक्रम स्थल यानी एयरपोर्ट से बाहर निकल गए। यह पूरी घटना एयरपोर्ट के भीतर घटी जहां मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया था। इसलिए अधिकांश जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों की कानों सुनी है।

Facebook



