Deependra Yadav's rescue operation successful in Chhatarpur

Video: बोरवेल में गिरे बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन रहा सफल, इस तरह से मासूम को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Chhatarpur rescue operation: यहां बोरवेल में गिरे बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। रस्सी की मदद से बच्चे को खींचकर सुरक्षित बाहर ...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : June 29, 2022/10:23 pm IST

छतरपुर। Chhatarpur rescue operation: यहां बोरवेल में गिरे बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। रस्सी की मदद से बच्चे को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ है।

यह भी पढ़ें : व्हाइट हाउस की पूर्व कर्मचारी ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर किया बड़ा खुलासा, सुनकर आप रह जाएंगे हैरान 

बता दें कि CM शिवराज सिंह ने फोन पर बोरवेल में फंसे बच्चे की मां से बातचीत की थी। परिजन को ढांढस बंधाया और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी। बच्चे को निकालने में पूरी मदद का आश्वासन दिया था। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू का काम तेजी से चला। CM ने कलेक्टर छतरपुर से फोन पर चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  इस तारीख को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, उसी दिन जारी हो जाएंगे नतीजे 

मौके पर CRPF की टीम भी मौजूद रही। 5 साल के मासूम दीपेंद्र यादव के रेस्क्यू के लिए टनल बनाया गया। जेसीबी से आसपास का इलाका खोदा गया। 28 फीट गड्डे में दीपेंद्र फंसा था। उसे ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर लगाए गए थे। कलेक्टर संदीप जीआर के मुताबिक बच्चा अभी स्वस्थ्य है।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव सरकार के अरमानों पर फेरा पानी, कल होगा फ्लोर टेस्ट 

और भी है बड़ी खबरें…