इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटों के भीतर 29 और मरीज मिले |

इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटों के भीतर 29 और मरीज मिले

इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटों के भीतर 29 और मरीज मिले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 13, 2021/6:22 pm IST

इंदौर, 13 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 48 घंटों के भीतर 29 नये मामले मिलने के बाद इस साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 151 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस बीच, डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि तमाम संबंधित विभागों के तालमेल से शहर की सभी झुग्गी बस्तियों में अगले 15 दिन तक डेंगू के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मच्छरों तथा उनके लार्वा को नष्ट किया जाएगा और स्थानीय नागरिकों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर जिले में इस साल जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 151 मरीजों में से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

भाषा हर्ष नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)