मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल पर भगदड़, महिला सम्मेलन शुरू होने से पहले मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल पर भगदड़, महिला सम्मेलन शुरू होने से पहले मचा हड़कंप! Stampede at Chief Minister's venue
Loan waived off to the farmers of Datia
देवास: Stampede at Chief Minister’s venue प्रदेश में अगले 6 महीने के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते सत्ताधारी पार्टी ही नहीं विपक्ष के नेता भी लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री भी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर जनता को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और आगामी चुनाव में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल में भगदड़ मच गया।
Read More: कुर्मी समाज पर टिप्पणी, इस BJP नेता के घर पर तोड़फोड़, समुदाय के लोगों ने की माफ़ी की मांग
Stampede at Chief Minister’s venue मिली जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज आज देवास जिले के दौरे पर हैं। यहां वे आज सोनकच्छ में आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री के आयोजन स्थल पर भगदड़ मच गया।
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज के पहुंचने से पहले ही अयोजन स्थल में तेज हवाओं के चलते टेंट गिर गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि इस घटना से किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

Facebook



