किसान आंदोलन समाप्त करें और घर लौटें : तोमर

किसान आंदोलन समाप्त करें और घर लौटें : तोमर

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 10:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

ग्वालियर (मप्र), चार दिसंबर (भाषा) केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन कृषि सुधार बिल वापस ले लिया है और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित अन्य मुद्दों पर विचार के लिए कमेटी बनाने की घोषणा हो चुकी है। इसलिए किसानों को आंदोलन समाप्त करके घर लौटना चाहिए और अपने सामान्य कामकाज करने में जुट जाना चाहिए।

तोमर ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘जो कृषि सुधार बिल सरकार लेकर आई थी, उसे प्रधानमंत्री ने वापस ले लिया है। इसके साथ एमएसपी, फसल विविधता और जीरो बजट खेती जैसे कई मुद्दों पर विचार करने के लिए समिति बनाने की घोषणा हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब इसके बाद कोई विषय बचा नहीं है, इसलिए किसानों से अनुरोध है कि वे आंदोलन समाप्त करें और अपने घरों को लौटकर सामान्य कामकाज में जुट जाएं।’’

भाषा सं रावत धीरज

धीरज