ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 की भारत में एंट्री से हड़कंप, इन राज्यों में मिले केसेस, प्रदेश के गृहमंत्री ने बढ़ते मामलों को लेकर कही ये बड़ी बात
Entry of Omicron's sub-variant BF.7 stirred up in India, cases found in these states : अब तक गुजरात में तीन और ओडिशा से एक मामला सामने आया है
2380 new corona cases were found in the last 24 hours
Entry of Omicron’s sub-variant BF.7 stirred up in India: भोपाल : देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है। चीन में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि ये वैरिएंट काफी खतरनाक है। ऐसे में लोगों के मन में अब एक बार फिर इस नए वैरिएंट का डर बैठ गया है। हाल ही में भारत में भी इस नए वैरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद से लोगों में कोरोना की तीसरी लहर आने का डर सताने लगा है। कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने चीन के बहुत तबाही मचाई है।
यह भी पढ़े : ग्वालियर में कोचिंग वाहन चालक का गनपॉइंट पर अपहरण। चालक को बाइक पर बिठाकर भागे अपहरणकर्ता
नए वेरिएंट को लेकर ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
Entry of Omicron’s sub-variant BF.7 stirred up in India: वही अब भारत में भी इस नए वैरिएंट BF.7 के आने से केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है । भारत में केसेस के मिलने से लोगों में एक बार फिर से डर साफ नजर आ रह है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा भारत सरकार के पत्र के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। साथ ही सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश भी जारी किए हैं। कोरोना के नए मरीज की जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच कराई जाएगी। यह जांच एम्स में कराई जाएगी। नए वेरिएंट BF7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी निर्देश जारी किए है। ताकि पहली और दूसरी लहर में जितना कोरोना ने आतंक मचाया है। ऐसी स्थिति दोबारा न आए।
यह भी पढ़े : जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, SBI सहित सभी बैंकों का कामकाज रहेगा प्रभावित, देखिए पूरी सूची
इन राज्यों से सामने आए मामले
Entry of Omicron’s sub-variant BF.7 stirred up in India: जानकारी के मुताबिक, अब तक गुजरात में तीन और ओडिशा से एक मामला सामने आया है। गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्तूबर में भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। अमेरिका की यात्रा करने वाली एक महिला को वडोदरा में 18 नवंबर को BF.7 वैरिएंट पॉजिटिव पाया गया था। होम आइसोलेशन के बाद वह ठीक हो गई और अब उनकी स्थिति सामान्य है।

Facebook



