MP News: घोटालेबाज स्वास्थ्य अधिकारियों पर बड़ा एक्शन, एक साथ गई 7 लोगों की नौकरी, सरकार को ऐसे लगा रहे थे चुना
घोटालेबाज स्वास्थ्य अधिकारियों पर बड़ा एक्शन, एक साथ गई 7 लोगों की नौकरी, Fake records of cancer screening were created, 7 CHOs were dismissed
भोपाल: भ्रष्टाचार कर प्रोत्साहन राशि लेने वाले मध्यप्रदेश के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पदस्थ 7 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने इन सभी की सेवाएं समाप्त कर दी है। इन पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि लेने के गंभीर आरोप हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्यप्रदेश ने राज्यस्तरीय टीम की जांच के बाद ये कार्रवाई की है।
इन सभी पर अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर स्क्रीनिंग, उपचार और फॉलोअप जैसी सेवाओं का फर्जी रिकॉर्ड तैयार कर प्रोत्साहन राशि निकालने के आरोप थे। NHM द्वारा की गई समीक्षा में ये आरोप सही साबित हुए। जांच में यह साफ हुआ कि कई मामलों में कार्य किए बिना ही भुगतान लिया गया। राज्य स्तरीय जांच टीम ने जब अभिलेखों और वास्तविक कार्य का मिलान किया, तो कर्मचारियों ने खुद भी स्वीकार किया कि गलत तरीके से फायदा उठाया गया।
इनकी सेवाएं समाप्त
▪️उज्जैन जिले के महिदपुर ब्लॉक स्थित स्वास्थ्य केंद्र महुदी न्यू में पदस्थ ज्योति निम्बड़वा
▪️सागर जिले के शाहगढ़ ब्लॉक स्थित स्वास्थ्य केंद्र नारवा में पदस्थ निधि बोस
▪️अनूपपुर जिले के अनूपपुर ब्लॉक स्थित स्वास्थ्य केंद्र मौहरी में पदस्थ पूजा पनिका
▪️ जबलपुर जिले के शाहपुरा ब्लॉक स्थित स्वास्थ्य केंद्र सूखा में पदस्थ पूनम महतो
▪️ धार जिले के तिरला ब्लॉक स्थित स्वास्थ्य केंद्र भूतिबावड़ी में पदस्थ आशीष पटेल
▪️अशोकनगर जिले के मुंगावली ब्लॉक स्थित स्वास्थ्य केंद्र बमौरी टांका में पदस्थ गौरी दामोर
▪️बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक स्थित स्वास्थ्य केंद्र भिवापुर में पदस्थ योगिता

Facebook



