Khargone Road Accident News: सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, मां और बच्चा गंभीर रूप से घायल
Khargone Road Accident News: खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के भीलगांव में राखी बांधने आ रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया।
Khargone Road Accident News/Image Credit: IBC24
- सड़क हादसे का शिकार हुआ राखी बांधने जा रहा परिवार।
- हादसे में हुई पिता और बेटी की मौत।
- सड़क हादसे में मां और बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल।
खरगोन: Khargone Road Accident News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के भीलगांव में राखी बांधने आ रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में पिता और मासूम पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां सहित एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। रक्षाबंधन पर्व पर बाइक से इंदौर से खरगोन आ रहे भीषण सड़क हादसे में पिता रवि बड़ौदे और पुत्री भूमिका बड़ौदे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां मीनू बडौदे और एक बालक कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गए।
राखी बांधने जा रहा था परिवार
Khargone Road Accident News: यह परिवार इंदौर से खरगोन राखी बांधने जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष अनु तंवर के पुत्र बंटी तवर ने अपनी कार से सभी घायलों को कसरावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने पिता और पुत्री को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत में मां और एक बालक को प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस वजह से हुआ हदसा
Khargone Road Accident News: पूर्व में भी कसरावद प्रशासन को जनप्रतिनिधियों ने हादसे वाली जगह को अवगत कराया था। लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है अगर प्रशासन द्वारा ध्यान दिया गया तो हादसा नहीं होता। बताया जा रहा है कि कसरावद बायपास रोड पर निर्माण कार्य जारी है। लेकिन ठेकेदार और रोड निर्माण एजेंसियों ने न तो कोई सांकेतिक चिन्ह लगाए हैं और न ही रेडियम पट्टियां लगाई हैं, जिसके चलते आए दिन यहां हादसे हो रहे है।

Facebook



