सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

  •  
  • Publish Date - May 9, 2022 / 06:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

राजगढ़, नौ मई (भाषा) मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में तारागंज के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार जीप से मोटर साइकिल के टकरा जाने से एक बच्चे और उसके पिता की मौत हो गयी जबकि बच्चे की मां गंभीर रुप से घायल हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सारंगपुर के थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि सद्दाम (24) अपने डेढ़ साल के बेटे और अपनी पत्नी के साथ जिले के पडाना से सारंगपुर की ओर जा रहा था तभी तेज रफ्तार जीप ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि हादसे में सद्दाम और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी को सारंगपुर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए शाजापुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार