Guna News: महाकाल दर्शन को निकला युवक चलती ट्रेन से गिरा, भीड़ में अचानक फिसला पैर, मौके पर ही दर्दनाक मौत
Guna News: महाकाल दर्शन को निकला युवक चलती ट्रेन से गिरा, भीड़ में अचानक फिसला पैर, मौके पर ही दर्दनाक मौत
Guna News/Image Source: IBC24
- युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत,
- महाकाल दर्शन को निकले थे युवक,
- सोशल मीडिया से मिली परिजनों को सूचना,
गुना: Guna News: उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए निकला गुना निवासी एक युवक यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। शांति कॉलोनी, कैंट थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय रघुवीर ओझा पुत्र राधेश्याम ओझा की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
Read More: राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी
Guna News: मिली जानकारी के अनुसार रघुवीर ओझा सोमवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन हेतु घर से रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान महूगांव के पास भारी भीड़ के बीच ट्रेन से गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
Guna News: हैरान कर देने वाली बात यह रही कि रघुवीर की मौत की सूचना परिजनों को किसी प्रशासनिक माध्यम से नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए रात करीब 8 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही परिजन तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर शव की शिनाख्त की। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जांच जारी है।

Facebook



