Guna Bus Fire Update: डंपर और यात्री बस में हुई जोरदार टक्कर, कई लोगों के जिंदा जलने की खबर
Guna Bus Fire Update डंपर और यात्री बस में हुई जोरदार टक्कर, कई लोगों के जिंदा जलने की खबर Heavy collision between dumper and passenger bus
Digvijay Singh On Guna Accident
Guna Bus Fire Update: गुना। मध्यप्रदेश के गुना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां यात्री बस में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे, जिनमें कई लोगों के जिंदा जलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि डंपर और यात्री बस में जोरदार टक्कर हुई जिससे बस में भीषण आग लग गई।
Read more: MP Police: एमपी पुलिस को मिला सम्मान, इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए संपूर्ण देश में मिला पहला स्थान
बस से मृतकों की बॉडी को निकाला जा रहा है। वहीं, मौके पर 6 से ज्यादा एंबुलेंस रवाना हुई है। बता दें कि यह पूरी घटना बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र की है। दोहाई मंदिर बजरंगगढ़ के पास ये घटना हुई है। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है।

Facebook



