आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लूट लिए हजारों रुपए, वीडियो सामने आने पर SDM ने उठाए सख्त कदम
आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लूट लिए हजारों रुपए, वीडियो सामने आने पर SDM ने उठाए सख्त कदम
Aadhar Card Update News
ग्वालियर। Fraud in of making ID card : मध्यप्रदेश से एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्वालियर में आधार कार्ड बनवाने वाले दलाल सक्रिय हो गए है। ऐसा ही एक वीडियो डबरा एसडीएम के पास पहुंचा है। जहां आधार कार्ड बनवाने के लिए 1100 रुपए की वसूली दलाल कर रहा था।
Fraud in of making ID card : बताया जा रहा है कि युवक डबरा के लोहगढ़ गांव का रहने वाला था। जबकि डबरा के पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने आया था। जब आधार कार्ड के नाम पर वसूली का वीडियो सामने आया। तो SDM प्रखर सिंह ने रुपए वापस दिलवाए। लेकिन दलाल हो गया। वहीं SDM ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Facebook



