Harda Bus Accident: हाईवे पर गड्ढों से बचते हुए पलटी यात्री बस, मच गई चीख-पुकार, 12 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
Harda Bus Accident: हाईवे पर गड्ढों से बचते हुए पलटी यात्री बस, मच गई चीख-पुकार, 12 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
Harda Bus Accident/Image Source: IBC24
- हरदा सड़क हादसा,
- गड्ढों से बचते हुए बस पलटी,
- 12 यात्री घायल, 4 गंभीर
हरदा: Harda Bus Accident: सिविल लाइन थाना अंतर्गत ग्राम मसनगांव के पास हरदा-खंडवा स्टेट हाईवे पर एक यात्री बस सड़क में हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई, जिससे करीब 12 यात्री घायल हो गए। चार गंभीर यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ सभी का उपचार जारी है।
Harda Bus Accident: हरदा से खिरकिया की ओर जा रही निजी रायश्री यात्री बस, मसनगांव ग्राम के पास सड़क में बने गड्ढों से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर नीचे उतर गई। बस नीचे उतरते ही एक पेड़ से टकराकर रुक गई। बस में उस समय 50 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में लगभग 12 यात्री घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही मौके से फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया।
Read More : शर्मसार हुई मानवता… युवक ने डेढ़ साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची
Harda Bus Accident: वहीं, यात्री सुनीता चौहान ने बताया कि वह एक शिक्षिका हैं और प्रतिदिन इसी बस से खिरकिया ब्लॉक के ग्राम सारसूद पढ़ाने जाती हैं। उन्होंने बताया कि जब बस मसनगांव के पास संस्कृति वेयरहाउस के सामने पहुँची, तभी एक बड़े गड्ढे के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस घटना में 10 से 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें से चार को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुँचाया गया।

Facebook



