MP CM in Harda: हरदा पहुंच सीएम मोहन यादव ने घायलों से की मुलाकात, कहा- जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग याद रखेंगे

MP CM Mohan Yadav in Harda: हरदा पहुंच सीएम मोहन यादव ने घायलों से की मुलाकात, कहा जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग याद रखेंगे

MP CM in Harda: हरदा पहुंच सीएम मोहन यादव ने घायलों से की मुलाकात, कहा- जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग याद रखेंगे

MP CM Mohan Yadav in Harda

Modified Date: February 7, 2024 / 06:14 pm IST
Published Date: February 7, 2024 6:14 pm IST

MP CM Mohan Yadav in Harda : हरदा। हरदा जिला अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री यादव ने कल पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना में घायल मरीजों से मुलाकात की। साथ ही उनके इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी दौरान सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि कल के हादसे में घायल लोगों से मिलने आया था। ये हादसा काफी गंभीर है। हमने घायलों को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता भी प्रदान की। जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी और ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि लोग याद रखेंगे।

Read more: Ambikapur News: छात्रा के सुसाइड के मामले पर टीएस​ सिंह देव का बड़ा बयान, जानिए पोस्ट शेयर कर क्या कहा…? 

बता दें CM मोहन यादव हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे यहां अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने घायलों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों को भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर इलाज करवाया जाएगा और उनके हितों का भी ध्यान रखा जाएगा।

 ⁠

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में