Hata News: रजिस्ट्री के बहाने ऐसा काम करते थे आरोपी, अब खाएंगे जेल की हवा
रजिस्ट्री के बहाने ऐसा काम करते थे आरोपी, अब खाएंगे जेल की हवा The accused used to do such work on the pretext of registry
accused arrested in fake registry case, Joint action of Hata and Raneh police station
3 accused arrested in fake registry case: हटा। हटा व रनेह थाना में सितंबर 2022 में फर्जी रजिस्ट्री मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों ही थानों में फर्जी रजिस्ट्री मामलों में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत करीब 7 आरोपियों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए थे।
READ MORE: मुंह में सूतली बम जला कर छात्र ने की आत्महत्या, चीख से गूंज उठा घर, सदमें में आया परिवार
सोजना निवासी फरियादी विशाल कुर्मी ने 12 सितंबर 22 को हटा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उनकी करीब 12 एकड़ जमीन आरोपी भानु बड़कुल पटेरा और भानु लोधी बरखेड़ा ने फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज तैयार करके बेच दी है, जिनके विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
READ MORE: दिनों-दिन कबाड़ में बदल रही थाने की सूरत, सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा ये कदम
3 accused arrested in fake registry case: इसी तरह 2 सितंबर 22 को छेवला दुबे निवासी फरियादी राहुल सिंह राजपुत की रिपोर्ट पर आरोपी हनुमत सिंह,पवन जैन, गौरव जैन ने करीब 1.60 हेक्टेयर जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने पर रनेह थाना में 416,417,420,468 व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों मामलो में आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों को बेचा गया था। प्रकरण में फरार 3 आरोपी भानु लोधी, हनुमत सिंह और पवन सिंह लोधी को पटेरा और बड़ागांव से गिरफ्तार किया गया है।

Facebook



