22 मई को किन्नरों के विवाद का वीडियो फुटेज आया सामने, घटना हुई कैमरे में कैद, आखिर क्या है पूरा मामला…जानें

22 मई को किन्नरों के विवाद का वीडियो फुटेज आया सामने:Video footage of eunuchs dispute surfaced in Narmadapuram on May 22

22 मई को किन्नरों के विवाद का वीडियो फुटेज आया सामने, घटना हुई कैमरे में कैद, आखिर क्या है पूरा मामला…जानें
Modified Date: May 26, 2023 / 07:37 pm IST
Published Date: May 26, 2023 7:37 pm IST

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के जिला नर्मदापुरम के माखननगर से किन्ररों के दो पक्षों के बीच मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। करीब एक दर्जन किन्नरों ने एक किन्नर को जमकर लात-घूसों से मारा। पीटने के दौरान पीड़ित किन्रर के कपड़े भी फाडे गए। मारपीट की घटना 22 मई की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज चार दिन बाद 26 मई को सामने आया। मारपीट की घटना कमला किन्नर के घर में लगे कैमरे में कैद हुई। कार्रवाई न होने के विरोध में 23 मई को पीड़ित किन्नरों ने थाने के सामने सड़क पर नग्न प्रदर्शन भी किया था। लेकिन घटना के चार दिन बाद भी थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।

read more : फिर सुर्खियों में आए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, हिंदू राष्ट्र को लेकर कह दी ऐसी बात.. 

आखिर क्या है पूरा मामला

शुक्रवार को मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा किन्नर घर में घुसकर एक किन्नर को बेहरमी से मारते नजर आ रहे। मारते हुए उसके कपड़े भी फाड़े दिख रहे। यह है पूरा मामला किन्नरों के दो पक्षों के बीच बधाई मांगने के क्षेत्र को लेकर है। 22 मई को करीब दर्जन भर किन्नर माखननगर में कमला किन्नर के घर में घुसकर मारपीट कर भाग गए। किन्नर कमला जान ने थाने में आवेदन देकर बताया कि नर्मदापुरम, इटारसी के किन्नर हमारे उगाही क्षेत्र में अवैध बधाई मांगने आते हैं।

 ⁠

read more : ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, चार आरोपियों को दबोचा 

उसके बाद 22 मई सोमवार को करीब 11 बजे दर्जन भर किन्नर कार और ऑटो में भरकर आए और मेरे घर में घुसकर ईंट, डंडों से मेरे साथ मारपीट की और भाग गए। जिसके बाद माखननगर के किन्नर शिकायत लेकर थाने पहुंचे। लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। कमला ने आरोप लगाया कि मैं तीन बार थाने गई। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही। सिर्फ आश्वासन दे रहे कि एफआईआर हो जाएगी। वही टी आई प्रवीण कुमरे ने कहा कि कोई शिकायत करेगा तो मामला दर्ज करेंगे।

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years