#IBC24Jansamvad In Sagar: शिक्षा को लेकर भिड़े कांग्रेस और भाजपा, जनसंवाद के मंच पर नवोदय स्कूल से लेकर राइजिंग स्कूल का छिड़ा जिक्र
IBC24 Jansamwad in Sagar
IBC24 Jansamwad in Sagar: सागर: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के सागर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 27 अगस्त 2023 रविवार को किया गया। जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन सागर के रविंद्र भवन में किया जा रहा है।
जनसंवाद के पांचवे सेशन में हमने चर्चा की मध्यप्रदेश के भाजपा के युवा नेता अभिषेक भार्गव और सागर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी से। जनसंवाद में चर्चा के दौरान अभिषेक भार्गव ने जहां प्रदेश सरकार की योजनाओं को सामने रखा तो वही राजकुमार पचौरी ने इस बात खंडन किया कि बीते 18 वर्षो में शिवराज सिंह की सरकार शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य किया होगा।
IBC24 Jansamwad in Sagar: राजकुमार पचौरी ने शिवराज सिंह की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा माफियाओं का राज चल रहा है। खुद भाजपा नेता का बड़ा यूनिवर्सिटी स्थापित हो रहा है। नए स्कूलों के नाम पर पुराने धरोहरों को उजाड़ा जा रहा है। जबकि उनके लिए बजट की व्यवस्था की जानी चाहिए। सरकार सिर्फ खुद का प्रचार करने में जुटी हुई है।
भाजपा के युवा नेता ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए शिवराज सरकार के युवा नीति और रोजगारोन्मुख कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए युवाओं को नसीहत दी कि रोजगार पाने के लिए हर युवा को खुद से मेहनत करनी होगी, अपने में काबिलियत लानी होगी। सरकार ने फिलहाल मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना की शुरुआत की है जिसके माध्यम से युवाको का कौशल विकास किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा की राज्य और राज्य के बाहर भी उनका उपयोग मानव संसाधन के तौर पर हो सकेगा।
IBC24 Jansamwad in Sagar: पुराने स्कूलों को ध्वस्त कर नए स्कूलों के निर्माण के सम्बन्ध में पूछा कि पुराने धरोहर हमेशा उनके धरोहर रहेंगे लेकिन अगर कोई ईमारत जो खंडहर हो चुकी हो और जिसका दुरूपयोग हो रहा हो तो, क्या हमें उसका उपयोग भविष्य निर्माण के लिए नहीं करना चाहिए? सरकार स्कूलों का उन्नयन करा रही है, पुराने भवनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार के इस कदम का विरोध कर रही है। देखें पूरा जनसंवाद।।

Facebook



