#IBC24Jansamvad : ‘जनसंवाद’ के मंच से बरगी कांग्रेस विधायक संजय यादव ने भरी हुंकार, कहा- इस बार बनेगी कमलनाथ की सरकार…देखें वीडियो
#IBC24Jansamvad: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है।
#IBC24Jansamvad
#IBC24Jansamvad : जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
#IBC24Jansamvad : मां नर्मदा की गोद में बसे शहर और मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है जहां आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को आप सभी आईबीसी 24 के साथ हमारी सोशल मीडिया चैनल ‘खबर बेबाक’ (khabar bebak) पर भी देख सकते हैं। जहां एक ही नेता को मंच पर बैठाकर क्षेत्र और जनता के जुड़े मुद्दों पर खास बातचीत होगी।
IBC 24 ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम का आयोजन कई सेशन में किया जा रहा है, हर सेशन में अलग अलग जनप्रतिनिधि शामिल होकर आईबीसी24 के सवालों से रूबरू हो रहे हैं और जनहित के मामलों से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दे रहे हैं।
संजय यादव, बरगी कांग्रेस विधायक, जबलपुर
मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी किन वादों के साथ विस चुनाव लड़ेगी?
#IBC24Jansamvad : जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब, मजदूर, किसान, सभी आदिवासी दलित, और साथ नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रूपए देने का कार्य करेंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे। बिजली बिल आधा करेंगे और इसी के साथ सबसे बड़ा जनता का विश्वास है। हमारी पार्टी ने महाकौशल की गाथा लिखी ऐसी गाथा जो महाकौशल में कभी नहीं लिखी गई।
साथ ही कहा कि भाजपा ने महाकौशल के साथ हमेशा से छल किया है। जब कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे तब हमारे महाकौशल से ही सीएम, विस अध्यक्ष और साथ ही पांच कैबिनेट मंत्री महाकौशल से थे और आज भाजपा की सरकार में एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है। वहीं इस बार कांग्रेस पार्टी महाकौशल में कम से कम 36 सीटें जीतेंगे। और सरकार बनाएंगे। जिसके बाद महाकौशल की दिशा और दशा दोनों में बदलाव होगा।
संजय यादव ने बीजेपी पर गंभी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आज अस्पताल तो हैं लेकिन उनमें डॉक्टर नहीं है। बल्व है तो बिजली नहीं है। बीजेपी की सरकार ने लोगों को सिर्फ सपने दिखाने का काम किया है। कमलनाथ जी ने 15 महीने में वह काम किया जो बीजेपी सरकार पिछले 18 सालों से नहीं कर पाई। बीजेपी ने महाकौशल से एक भी मंत्री नहीं बनाया है। बीजेपी महाकौशल के नेताओं को योग्य ही नहीं समझती है। बीजेपी ने अपने नेताओं और जनता दोनों के साथ अन्याय किया है।

Facebook



