मप्र विधानसभा की कार्यवाही पर शादियों का असर, प्रश्नकाल में करीब 14 विधायक अनुपस्थित रहे
मप्र विधानसभा की कार्यवाही पर शादियों का असर, प्रश्नकाल में करीब 14 विधायक अनुपस्थित रहे
भोपाल, पांच दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही पर शादियों का असर स्पष्ट दिखाई दिया जब प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के करीब 14 विधायक अनुपस्थित रहे। इस वजह से वे अपने सूचीबद्ध प्रश्न भी नहीं पूछ सके।
संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन को बताया कि बड़ी संख्या में विवाह समारोह होने के कारण कई सदस्य प्रश्नकाल में उपस्थित नहीं हो सके और उन्होंने पूर्व में इसकी सूचना भी दी थी।
हाल के वर्षों में संभवतः यह पहला अवसर था जब इतने अधिक सदस्य सूचीबद्ध होने के बावजूद प्रश्नकाल के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदस्य नितेंद्र सिंह राठौड़ का नाम पुकारने के बाद करीब 12 अन्य सदस्यों के नाम भी दोहराए, लेकिन कोई भी सदस्य उत्तर देने के लिए सदन में मौजूद नहीं था।
प्रश्नकाल समाप्त होने में लगभग दो मिनट बाकी थे, तभी विजयवर्गीय ने कहा कि शादियों का समय है और जनप्रतिनिधियों के लिए अपने क्षेत्रों में ऐसे समारोहों में शामिल होना अनिवार्य हो जाता है।
उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसी परिस्थिति बन जाती है।
विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष तोमर को सुझाव दिया कि अगली बार विधानसभा सत्र का कैलेंडर तैयार करते वक्त ऐसे समय का भी ध्यान रखा जाए जब शादियां अधिक होती हैं।
सदन से अनुपस्थित रहे सदस्यों में कमलेश्वर डोडियार, कुंवर सिंह टेकाम, राजेंद्र भारती, नरेंद्र सिंह कुशवाहा, धीरेंद्र बहादुर सिंह, अरविंद पटेरिया, सतीश मालवीय, राजेश कुमार शुक्ला, मधु भगत, भैरोसिंह, मुकेश मल्होत्रा, वीरेंद्र सिंह लोधी, आतिफ अकील और भूपेंद्र सिंह शामिल थे।
भाषा ब्रजेन्द्र खारी
खारी

Facebook



