मप्र के विदिशा में जमीन विवाद के कारण दो बेटों ने कुल्हाड़ी मारकर मां की हत्या की

मप्र के विदिशा में जमीन विवाद के कारण दो बेटों ने कुल्हाड़ी मारकर मां की हत्या की

मप्र के विदिशा में जमीन विवाद के कारण दो बेटों ने कुल्हाड़ी मारकर मां की हत्या की
Modified Date: October 6, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: October 6, 2025 9:23 pm IST

विदिशा (मध्यप्रदेश), छह अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में दो बेटों ने जमीन विवाद के चलते अपनी ही मां की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले के त्योंदा थाना अंतर्गत सुनेटी गांव में रविवार रात को 75 वर्षीय मानबाई के दो बेटों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसमें से दो बेटों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि चार अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच बेटों की मां मानबाई अपने छोटे बेटे बलवंत चिढ़ार के साथ रहती थी और पूरा विवाद 15 बीघा जमीन को लेकर था।

उन्होंने बताया कि इस जमीन पर छोटा बेटा खेती बाड़ी करता था और मां उसके साथ ही रहती थी, जबकि दो अन्य बेटे महाराज सिंह और रामप्रसाद इस जमीन में हिस्सा मांग रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसी विवाद को लेकर रविवार देर रात दोनों भाइयों ने अपनी मां से झगड़ा किया और फिर कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी।

चौबे ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि चार आरोपी फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर छोटे बेटे को सौंप दिया। भाषा सं ब्रजेन्द्र जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में