मप्र के शहडोल जिले में सड़क के अभाव में बीमार महिला को खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ा

मप्र के शहडोल जिले में सड़क के अभाव में बीमार महिला को खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ा

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 08:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

शहडोल (मप्र), 13 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सड़क नहीं होने के कारण 68 वर्षीय एक बीमार महिला को उसके परिजनों द्वारा खाट पर अस्पताल ले जाना पड़ा।

सोमवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें चार पुरुष एक महिला को अपने कंधे पर खाट पर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

बीमार महिला के बेटे मन्नू बैगा ने बताया कि उनके गांव बेम्होरी से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक कोई मोटर चलने योग्य सड़क नहीं है, इसलिए उसकी 68 वर्षीय मां को बीमार होने पर परिवार के सदस्य एक खाट पर लिटाकर ले गए।

बैगा ने बताया कि उसके गांव के निवासियों की यह एक नियमित समस्या है।

इस संबंध में पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस. के. कुल्हाड़े ने बताया कि बेम्होरी से पटना गांव तक करीब 2.12 करोड़ रुपये की लागत से 3.40 किलोमीटर लंबी सड़क 2018 में स्वीकृत की गई थी और इस सड़क का एक हिस्सा निर्माणाधीन है।

उन्होंने कहा कि हालांकि सड़क अधूरी होने के कारण खराब स्थिति में है।

भाषा सं. दिमो नीरज

नीरज