Indore Election News: विधायक पुत्र की गुंडागर्दी.. पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें क्या हैं पूरा मामला
बताया जा रहा है कि सिंधी कॉलोनी में हुए विवाद के बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
इंदौर: आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।
वही इसी बीच इंदौर में पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहाँ पुलिस ने विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बताया जा रहा है कि सिंधी कॉलोनी में हुए विवाद के बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। पूरा मामला जुनी इंदौर थाने के बाहर हुई मारपीट से जुड़ा हुआ है। प्रकरण की जाँच की जा रही है।

Facebook



