यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! इंदौर से कटरा की ओर जाने वाली समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन अब हर गुरुवार को चलेगी

इंदौर से कटरा की ओर जाने वाली समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन:Indore to Katra summer special weekly train will run every Thursday

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! इंदौर से कटरा की ओर जाने वाली समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन अब हर गुरुवार को चलेगी

Indore to Katra summer special weekly train will run every Thursday

Modified Date: May 17, 2023 / 02:24 pm IST
Published Date: May 17, 2023 2:22 pm IST

Indore to Katra summer special weekly train will run every Thursday : इंदौर। कटरा के बीच सप्ताह में एक दिन चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन अब हर गुरुवार के बजाय हर बुधवार को चलेगी। कटरा स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 28 जून तक कन्फर्म बर्थ मई-जून में उपलब्ध नहीं है। ट्रेन की दूसरी श्रेणियों में भी अच्छी संख्या में बुकिंग हो रही है। ट्रेन में तीन स्लीपर, 12 थर्ड एसी इकोनॉमी, तीन सेकंड एसी और दो सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। पहले यह ट्रेन 18 मई से शुरू होना थी, लेकिन अब इसे 17 मई से चलाया जाएगा।

read more : बंद पड़े खदान में नहाने के दौरान बड़ा हादसा, दो ​बच्चों की डूबने से मौत 

Indore to Katra summer special weekly train will run every Thursday : रेलवे द्वारा तय किए गए टाइम टेबल के अनुसार 09321 इंदौर- कटरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 17 मई से 28 जून तक इंदौर से हर बुधवार रात 11.30 बजे चलेगी और अगली रात 12.30 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09322 कटरा-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कटरा से हर शुक्रवार अलसुबह 3.50 बजे चलेगी और शनिवार सुबह 7.30 बजे इंदौर आएगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। कटरा स्पेशल ट्रेन में तीन सेकंड एसी कोच लगाए जा रहे हैं।

 ⁠

read more : CG News: ‘फोन पर अश्लील बातें और गंदी तस्वीरें भेजते हैं सर..’ महिला खिलाड़ियों ने छग कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप 

17 और 24 मई को जाने वाली ट्रेन के सेकंड एसी में आरएसी लग गया है। 31 मई को जाने वाली ट्रेन के सेकंड एसी में भी 15-20 बर्थ उपलब्ध हैं। इसी तरह थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी में भी अच्छी बुकिंग दर्ज की जा रही हैं। मंगलवार सुबह तक बुधवार को जाने वाली ट्रेन में लगभग 150 और 24 मई को जाने वाली ट्रेन में 250 से ज्यादा बर्थ उपलब्ध थीं । कल तक इनकी बुकिंग भी होने की संभावना है। गर्मी के कारण लोग एसी श्रेणी में ज्यादा बुकिंग करवा रहे हैं। समर स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में कन्फर्म बर्थ आखिरी फेरे तक पैक हो गई हैं, क्योंकि ट्रेन में केवल तीन स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं। दरअसल यह ट्रेन का का दिन इंदौर से चलने वाली अन्य ट्रेनों के ऑपरेशन के मद्देनजर किया गया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years