Indore News: आत्महत्या की पोस्ट करते ही बजता है अलर्ट! सुसाइड रोकने में AI बना डिजिटल रक्षक, अब तक 9 जानें बचीं

Indore News: आत्महत्या की पोस्ट करते ही बजता है अलर्ट! सुसाइड रोकने में AI बना डिजिटल रक्षक, अब तक 9 जानें बचीं

Indore News: आत्महत्या की पोस्ट करते ही बजता है अलर्ट! सुसाइड रोकने में AI बना डिजिटल रक्षक, अब तक 9 जानें बचीं

Indore News/Image Source: IBC24


Reported By: Ravi Sisodiya,
Modified Date: July 18, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: July 18, 2025 7:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • AI बना जिंदगी का रक्षक,
  • सोशल मीडिया पर आत्महत्या जैसे पोस्ट पर तुरंत अलर्ट,
  • 1 महीने में 9 जिंदगियां बचाईं,

इंदौर: Indore News: आत्महत्या जैसे गंभीर मामलों को लेकर अब सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है। राज्य साइबर पुलिस ने अब आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस याने एआई के माध्यम से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट्स पर सख्त नजर रखना शुरू कर दिया है। जैसे ही किसी भी यूजर द्वारा आत्महत्या जैसे शब्दों का उपयोग किया जाता है वैसे ही साइबर पुलिस को एक रेड अलर्ट प्राप्त होता है।

Read More : प्रार्थना सभा के बहाने शादीशुदा महिला से हैवानियत! इस चीज का झांसा देकर दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, अब सलाखों के पीछे आरोपी

Indore News: दरअसल इस पहल की जिम्मेदारी इंदौर एसपी सब्यसाची श्रॉफ को सौंपी गई है, जो इस मिशन के नोडल अधिकारी हैं। एसपी श्रॉफ के पास जैसे ही मेटा से फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर आत्महत्या के संबंधित पोस्ट के होते ही इस संबंध में रेड अलर्ट आता है। जिसके बाद एसपी श्रॉफ द्वारा तुरंत संबंधित जिले की पुलिस को सतर्क करते हैं। साथ ही उस व्यक्ति की जानकारी जुटाकर संबंधित थाने को तुरंत कार्रवाई के निर्देश देते हैं। इस तकनीक और सतर्कता के मेल से अब पिछले 1 महीने में अब तक 09 से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा चुकी है जिसे एक बड़ी सफलता मानी जा रही है जिससे न सिर्फ आत्महत्याओं की संख्या में कमी आई है बल्कि समय पर मदद मिलने से कई परिवार उजड़ने से भी बच गए।

 ⁠

Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत

Indore News: इस अभियान की निगरानी राज्य साइबर पुलिस के डीएसपी नरेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा की जा रही है जो इस पूरे अभियान के प्रभारी अधिकारी हैं। उनके सुपरविजन में आत्महत्या के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाती है जिससे कई लोगों की जीवन मिला समाप्त होने से बची है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।