जबलपुर, 14 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश में कटनी- बीना खंड पर असलाना रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम कोयला ले जाने वाली एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह दुर्घटना कटनी-बीना खंड पर शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। उन्होंने बताया कि आने-जाने वाली दोनों लाइनों पर यातायात बाधित हो गया और गोंडवाना एक्सप्रेस (जबलपुर-एच निजामुद्दीन), संपर्क क्रांति (जबलपुर-नयी दिल्ली) और दयोदय एक्सप्रेस (जबलपुर-अजमेर) सहित कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये। उन्होंने बताया कि रेल पटरियों की मरम्मत का काम जारी है।
भाषा सं दिमो जितेंद्र
जितेंद्र