Raja Raghuvanshi Murder Case: क्या राजा के पैसे से ही कराया गया उसका क़त्ल?.. कातिल बीवी सोनम के बारें में नया खुलासा, पढ़ें..
राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।
New revelation in Raja murder case || Image- IBC24 News File
- ऑपरेशन हनीमून: पत्नी सोनम पर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश का आरोप।
- आरोपी सोनम समेत चार को कोर्ट में पेश करेगी मेघालय पुलिस, रिमांड बढ़ाने की संभावना।
- हवाई अड्डे पर आरोपी को यात्री ने जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।
New revelation in Raja murder case: इंदौर: राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने क़त्ल की आरोपी सोनम और उसके परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है। सचिन ने सवाल उठाया है कि, आखिर सोनम का परिवार कुछ ही सालों में इतना आगे कैसे बढ़ गया? सचिन ने आशंका जताई है कि, राज के साथ सोनम की फैमिली भी हवाला के कारोबार में लिप्त होगी। सचिन ने पूछा है कि, आखिर उनकी फैमिली के पास इतनी संपत्ति कहां से आई? राज के परिवार ने कहा है कि, सोनम की मां से पूछताछ की जानी चाहिए। उन्हें सोनम के बारें में पूरी जानकारी थी।
इंदौर : राजा के भाई सचिन का बड़ा आरोप, कहा-सोनम की फैमिली भी करती होगी हवाला का काम #RajaRaghuvanshi #SonamRaghuvanshi #IndoreCouple @anshulmukati https://t.co/7AkDzLhjHQ
— IBC24 News (@IBC24News) June 11, 2025
राजा के पैसे हैं गायब
जांच-पड़ताल के बीच राजा के परिवार ने नया खुलासा करते हुए बताया है कि, राजा पास मौजूद 5 लाख से अधिक रुपए अभी भी गायब है। शंका है कि, राजा से यह पैसे जबरदस्ती बुलवाए गए। वही शिलांग जाने की महंगी टिकट टिकट खुद सोनम ने किये थे।
इन आरोपों के बीच अब सवाल उठते है कि, अगर राजा के पास मौजूद 5 लाख रुपये गायब है तो वह किसके पास है? क्या वह सोनम ने खर्च किये है? क्या सोनम ने उन पैसों को भाड़े के हत्यारों को दिए? और क्या इन पैसे का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने में किया गया? ऐसे कई सवाल है जिसके जवाब की खोज में पुलिस तेजी से आगे बढ़ रही है।
मिले चार संदिग्ध बैंक खाते
New revelation in Raja murder case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में इंदौर पुलिस को जाँच के दौरान चार संदिग्ध बैंक खाता मिलने की जानकारी सामने आई है। यह चालू बैंक अकाउंट देवास के किसी जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर बताए जा रहे है। हैरानी की बात है कि, चारों अकाउंट में लाखों रुपये के लेनदेन की जानकारी भी सामने आई है। ऐसे में पुलिस जितेंद्र रघुवंशी के बारें में पता लगाने में जुट गई है।
‘सोनम एक पिशाचिनी’
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने आईबीसी 24 से इस हत्याकांड पर बात करते हुए कहा है कि, सोनम लड़की नहीं, एक पिशाचनी है। वह बेहद शातिर महिला है। उसने शिलांग सहित पूरे मेघालय को बदनाम कर दिया है।
ऑपरेशन हनीमून
वारदात के हर पहलू जानने और समझने के लिए पुलिस बीवी सोनम समेत सभी आरोपियों से सिलसिलेवार तरीके से पूछताछ कर रही है। मेघालय पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को ‘ऑपरेशन हनीमून’ का नाम दिया है।
New revelation in Raja murder case: जांच की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मेघालय पुलिस आज सोनम समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। फ़िलहाल उनके पास सोनम का तीन दिनों का ट्रांजिट रिमांड है जिसे बढ़ाने की गुहार लगाई जा सकती है। इससे पहले शिलॉन्ग में सोनम का मेडिकल टेस्ट कराया गया और फिर उसे पुठ्ताछ के लिए सदर पुलिस स्टेशन लेकर आया गया।
आम नागरिकों में भारी आक्रोश
इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताते हुए एक यात्री ने इस बहुचर्चित वारदात के एक आरोपी को स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर मंगलवार रात अचानक थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई, जब मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को अपने साथ लेकर प्रस्थान द्वार से हवाई अड्डे में दाखिल हो रही थी। चश्मदीदों के मुताबिक अपना सामान लेकर खड़े एक यात्री ने जब आरोपियों को पास से गुजरते देखा, तो उसने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आक्रोश जताते हुए एक आरोपी को अचानक थप्पड़ जड़ दिया।
चूंकि चारों आरोपियों को नकाब पहनाकर हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा था, इसलिए तुरंत पता नहीं चल सका है कि यात्री ने इनमें से किसे थप्पड़ मारा।
इंदौर आई थी सोनम
New revelation in Raja murder case: इस बीच, मीडिया की खबरों में यह बात सामने आई है कि मेघालय में 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम इंदौर आई थी। मध्यप्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सोनम के मेघालय से इंदौर आकर 25 से 27 मई के बीच शहर के देवास नाका क्षेत्र में किराये के एक फ्लैट में रहने की सूचना मिली है। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी मेघालय पुलिस दे सकेगी।’’
मेघालय पुलिस का एक दल आरोपियों में शामिल विशाल चौहान को लेकर यहां उसके घर पहुंचा। इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चौहान की निशानदेही पर उसके घर से वे पेंट-शर्ट जब्त किए गए हैं जो उसने मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के वक्त पहने थे। यादव ने बताया, ‘‘मेघालय पुलिस इन कपड़ों को अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी ताकि पता चल सके कि इन पर मृतक के खून के निशान हैं या नहीं।’’
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है जाँच
मेघालय पुलिस के मुताबिक पूर्वोत्तर के इस राज्य में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे।
अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार (आठ जून) देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के मुताबिक मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।
New revelation in Raja murder case: राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

Facebook



