Raja Raghuwanshi Murder Case: जहां हुई हत्या, वहां भटक रही है राजा रघुवंशी की आत्मा!.. परिवार कराएगा पूजा-पाठ, इस वजह से नहीं मिल रही शांति
लिस के मुताबिक़ सोनम इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड थी। शादी के पूर्व का प्रेम प्रसंग शादी के बाद भी जारी था। सोनम का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसके दुकान का कर्मचारी राज कुशवाह था।
Raja Raghuwanshi Murder Case || Image- IBC24 News File
- राजा रघुवंशी हत्याकांड में आत्मा की शांति हेतु पूजा
- भाई विपिन ने वकील बदला, हाई कोर्ट में अपील
- सोनम और प्रेमी ने मिलकर की राजा की हत्या
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर: देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। राजा के परिवार के लोगों का दावा है कि, धोखे से की गई हत्या की वजह से घटनास्थल पर राजा की आत्मा भटक रही है। वही परिजन अब आत्मा की शान्ति के लिए हत्या वाली जगह पर पूजा-पाठ कराएँगे।
Raja Raghuwanshi Murder Case में भाई ने बदला वकील
वही इससे अलग तीन आरोपियों को जमानत मिलने के बाद राजा के भाई विपिन ने अपना वकील बदल लिया है। वे प्रकरण के आरोपी रहे शिलोम जेम्स की जमानत रद्द करवाने के लिए हाई कोर्ट में भी अपील करेंगे। बताया जा रहा है कि, राजा के भाई विपिन शिलांग पहुंच गए हैं।
जून में सामने आया था Raja Raghuwanshi Murder Case
गौरतलब है कि, राजा रघुवंशी का विवाह सोनम रघुवंशी से हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने मेघायल के शिलांग पहुंचे थे। यहाँ राजा और सोनम एकाएक गायब हो गए। काफी खोजबीन और जाँच के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खाई में मिला। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। हालांकि सोनम अब भी गायब थी।
Raja Raghuwanshi Murder Case में कितने आरोपी थे शामिल?
इसी बीच खबर आई कि, सोनम जिन्दा है और वह सामने आ गई है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सोनम ने बताया कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर राजा को मौत के घाट उतारा है। पुलिस के मुताबिक़ सोनम इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड थी। शादी के पूर्व का प्रेम प्रसंग शादी के बाद भी जारी था। सोनम का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसके दुकान का कर्मचारी राज कुशवाह था। सोनम ने राज और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा की कथित तौर पर हत्या की थी। फिलहाल मामले के सभी आरोपी मेघालय के जेल में बंद है। मामले की जांच अभी भी जारी है।

Facebook



