मप्र: हिरण को बचाने के प्रयास में ट्रक पलटने से तीन की मौत, पांच घायल

मप्र: हिरण को बचाने के प्रयास में ट्रक पलटने से तीन की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 12:53 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 12:53 PM IST

जबलपुर, 14 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक चीतल (चित्तीदार हिरण) को बचाने के प्रयास में एक पिकअप ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सूर्यकांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार की शाम शारदा गांव के पास हुई, जब वाहन कटनी जिले के सिलौंदी गांव से मजदूरों को लेकर जबलपुर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि एक चित्तीदार हिरण अचानक सड़क पर आ गया। उन्होंने बताया कि पिकअप ट्रक के चालक ने जंगली जानवर को बचाने के लिए ट्रक मोड़ा, लेकिन वाहन पलट गया।

उन्होंने बताया कि आदिक सिंह (50), सुरकत सिंह (50) और ओम प्रकाश (53) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना में चित्तीदार हिरण की भी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं दिमो मनीषा

मनीषा