Train Full For Chardham Yatra: उमड़ा आस्था का सैलाब, चार धाम यात्रा के लिए नहीं है ट्रेनों में जगह, अगले 2 महीने तक करना होगा इंतजार |

Train Full For Chardham Yatra: उमड़ा आस्था का सैलाब, चार धाम यात्रा के लिए नहीं है ट्रेनों में जगह, अगले 2 महीने तक करना होगा इंतजार

Train Full For Chardham Yatra: उमड़ा आस्था का सैलाब, चार धाम यात्रा के लिए नहीं है ट्रेनों में जगह, अगले 2 महीने तक करना होगा इंतजार

Edited By :   Modified Date:  May 8, 2024 / 09:01 AM IST, Published Date : May 8, 2024/9:01 am IST

इंदौर। Train Full For Chardham Yatra: अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। इस बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में दो महीने पहले से वेटिंग बढ़ने लगी है। लेकिन अमरनाथ और चारधाम यात्रा के लिए इंदौर से चलने वाली दोनों ट्रेन मालवा एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस तीर्थ यात्रियों से ही फुल हो गई है। 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में अगले दो महीने के लिए ट्रेन में वेटिंग है। स्लीपर, एसी सभी में सीटें फुल हैं।

Read More: IIT Summer Internship 2024: आईआईटी देगा छात्रों को समर इंटर्नशिप का मौका, 11 विभागों के 70 प्रोफेसर देंगे ट्रेनिंग 

वहीं दूसरी ओर 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में भी जून-जुलाई में ज्यादातर दिन सीटें उपलब्ध नहीं हैं। यात्री अब परेशान हो रहे हैं। वहीं इंदौर से अमरनाथ के लिए इस साल 15 से ज्यादा बड़े जत्थे जाएंगे। 13 हजार से ज्यादा यात्री अमरनाथ यात्रा पर अलग- अलग तारीख पर जाएंगे। यात्रा से जुड़े मंडलों ने कहा कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन होते ही टिकट करवा लिए थे।

Reade More: INDIA Live News & Updates 8th May 2024: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 71 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान.. बीजापुर में नहीं दिखा वोटरों में उत्साह, रायगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

Train Full For Chardham Yatra:  वहीं अमरनाथ और चारधाम यात्रा के लिए ट्रेनों में जगह तक नहीं है। जून तक सभी ट्रेनों में वेटिंग है। 10 मई से शुरू हो रही चार धाम यात्रा में अगले 2 महीने के लिए ट्रेन में वेटिंग है। वहीं 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में जुलाई तक वेटिंग। बताया गया कि 20 हजार से ज्यादा यात्री इंदौर से यात्रा शुरू करेंगे। चारधाम यात्रा पर ले जा रहे अलग-अलग यात्रा कंपनियों से जुड़े लोगों ने कहा कि जून तक की सारी सीटें फुल हो चुकी हैं। गर्मी की छुट्टियों के कारण शुरुआती दिनों में काफी भीड़ है। इंदौर से हर महीने 8-10 हजार लोग यात्रा पर जाते है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers