जबलपुर प्रशासन ने युनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की भूमि लीज नवीनीकरण याचिका खारिज की |

जबलपुर प्रशासन ने युनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की भूमि लीज नवीनीकरण याचिका खारिज की

जबलपुर प्रशासन ने युनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की भूमि लीज नवीनीकरण याचिका खारिज की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : September 24, 2022/8:49 pm IST

जबलपुर, 24 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन ने युनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी के भूमि पट्टे के नवीनीकरण के आवेदन को ठुकरा दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शेर सिंह मीणा द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि विचाराधीन भूखंड को अब सरकारी भूमि के रूप में पंजीकृत किया जाना चाहिए।

आदेश में कहा गया है कि युनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी के कब्जे में 1,70,328.70 वर्ग फुट जमीन आवासीय उद्देश्यों के लिए दी गई थी और इसका पट्टा 23 साल पहले 31 मार्च 1999 को ही समाप्त हो गया था।

एडीएम के आदेश में कहा गया, ‘‘आवेदन प्राप्त होने के बाद अधिकारियों द्वारा पट्टे पर दी गई भूमि का मौके पर निरीक्षण किया गया और यह पाया गया कि बैंक, एक सरकारी विभाग, शादी के लिए हॉल को किराए पर देकर वाणिज्यिक गतिविधियां चल रही थीं, जिससे राज्य के राजकोष को आर्थिक नुकसान हुआ है।’’

आदेश में कहा गया है कि अधिकारियों की मौके पर जांच रिपोर्ट को देखते हुए पट्टे के नवीनीकरण का कोई आधार नहीं दिखता है।

मीणा ने रांझी अनुमंडल दंडाधिकारी (राजस्व) और तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers