Jabalpur News : कटंगी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई…! बाइक चुराते चोरों पर दी दबिश, पूरी रणनीति के साथ करते थे चोरी
Jabalpur News: Big action by Katangi police station...! Raid on thieves stealing bikes, used to steal with full strategy
CG Election Candidate List
जबलपुर। जबलपुर के कटंगी थाना पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरों के पास चोरी की 5 मोटरसाइकल भी बरामद की गई है। कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनो चोर ईदुल खान और शाहिद अली कटंगी के ही रहने वाले हैं। जिसमे से एक निगरानी करता था तो दूसरा बाइक का लॉक तोड़ कर बाइक चोरी की करता था।
दोनो शातिर चोरों से अलग अलग पूछताछ करने पर चोरों ने पांच मोटर साइकिल चोरी की बात कबूली है जिसमें एक मोटरसाइकिल कटंगी के श्रद्धा आश्रम के पास से और मदन महल समेत अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। कटंगी थाना क्षेत्र समेत अन्य थानों में बाइक चोरी की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए दोनो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

Facebook



