Ram Mandir Sankalp : रामभक्त ले चला राम की निशानी..! संकल्प पूरा करने निकल पड़ा ये भक्त, रामसेतु से अयोध्या तक की कर रहा यात्रा, पिता से मिली इस कार्य की प्रेरणा..
Ram devotee's journey from Ram Setu to Ayodhya: ये रामभक्त रामसेतु से अयोध्या तक की 4500 किलोमीटर की यात्रा स्केटिंग के माध्यम से कर रहे हैं।
Ram devotee's journey from Ram Setu to Ayodhya
जबलपुर से IBC24 धरम गौतम की रिपोर्ट
Ram devotee’s journey from Ram Setu to Ayodhya : जबलपुर। कहते हैं जब नेक इरादे के साथ किसी काम को करने का विचार मन में हो तो कोई भी काम बड़ा नहीं होता है। इसी तरह एक बड़ा संकल्प लिए हुए गुजरात आनंद के निवासी 22 वर्षीय अगस्त्य घनश्याम भाई अयोध्या में पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद बन रहे भव्य राम मंदिर की खुशी में रामेश्वरम रामसेतु से अयोध्या तक की 4500 किलोमीटर की यात्रा स्केटिंग के माध्यम से कर रहे हैं। उनके इस संकल्प को पूरा करने में पूरा परिवार का विशेष सहयोग है।
Ram devotee’s journey from Ram Setu to Ayodhya : अगस्त्य घनश्याम भाई बताते हैं कि उनके पिता ने उन्हें यह प्रेरणा दी और पूरी यात्रा में पिता और उनके बड़े भाई साथ साथ ही चल रहे हैं। साथ ही स्केटिंग के माध्यम से होने वाली इस धर्म सेतु यात्रा में अमूल दूध इंडिया ने पूरा खर्च वहन किया है। चार हजार पांच सौ किलोमीटर की इस यात्रा में अगस्त्य श्री राम के वनवास स्थलों की मिट्टी भी एक कलश में लेकर अयोध्या में भेंट करेंगे। 5 नवंबर 2023 से प्रारंभ हुई धर्म सेतु यात्रा अगस्त्य घनश्याम भाई 80 दिनो में पूरा करने का लक्ष्य लेकर निकले हैं।
एक दिन में लगभग 80 से 100 किलोमीटर स्केटिंग करके वो अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। पांच सौ वर्षों के लंबे इंतजार और हजारों साधु संतों के साथ कारसेवकों के बलिदान के फलस्वरूप राम लला जब अपनी जन्मभूमि में बन रहे भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं तो करोड़ों सनातनी राम भक्त इस लम्हे को यादगार बनाने के साथ साथ अपने अनोखे तरीके से भगवान श्री राम के दर्शन अयोध्या पहुंच रहे हैं।

Facebook



