Scindia in Gwalior: शाही लिबास पहनकर सिंधिया राजघराने के मुखिया पहुंचे गोरखी देवघर, अपने बेटे के साथ की पूजा-अर्चना…

Jyotiraditya Scindia reached Deoghar in royal style सिंधिया राजघराने के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सुपुत्र महाआर्यमन सिंधिया के साथ शाही लिबास में देवस्थान पहुंचे।

Scindia in Gwalior: शाही लिबास पहनकर सिंधिया राजघराने के मुखिया पहुंचे गोरखी देवघर, अपने बेटे के साथ की पूजा-अर्चना…

Jyotiraditya Scindia in royal style

Modified Date: October 24, 2023 / 09:54 am IST
Published Date: October 24, 2023 9:54 am IST

Jyotiraditya Scindia in royal style: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में केन्द्रीय मंत्री व सिंधिया राजघराने के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोरखी स्थित देवघर पहुंचकर आज विजयादशमी के पर्व पर पूजा-अर्चना की। विजयादशमी की इस पूजा में उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया भी पूजा-अर्चना में शामिल होते हैं।

Read more: Vijayadashami 2023: विजयदशमी पर इस विधि से करें पूजा, मिलेगा प्रभु श्री राम का विजय प्राप्ति का आशीर्वाद… 

ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री व सिंधिया राजघराने के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सुपुत्र महाआर्यमन सिंधिया के साथ शाही पारम्परिक लिबास में देवस्थान पहुंचे। यहां शस्त्र पूजन कर विजयादशमी का पूजन किया। यहां सिंधिया परिवार के राज पुरोहितों ने उन्हें विधि विधान के साथ पूजन कराया है।

Read more: Bhopal News: कन्या भोज के बहाने अगवा की सगी बहनें बरामद, पहचान छिपाने के लिए मुंडवा दिया था सिर, ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा

बता दें कि सिंधिया के पहुंचने से पहले वहां उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे पहुंची थी। उन्होंने नवमीं की पूजा कर कन्या भोज भी कराया था। मराठा परिवार में तिथि के आधार पर दोपहर बाद से ही दशहरा मनाया जा रहा है। वहीं आज पूरे शहर में दशहरा का पर्व मंगलवार यानी के आज के दिन को मनाया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में