Lab technicians from across the state will protest outside the CM house

आज प्रदेशभर से इकट्ठा होंगे लैब टेक्निशियन्स, इन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम आवास के बाहर करेंगे प्रदर्शन

Lab technicians from across the state will protest outside the CM house आज लैब टेक्निशियन्स 13 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे।

Edited By: , February 6, 2023 / 08:18 AM IST

 protest outside the CM house: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में आज लैब टेक्निशियन्स प्रार्थना यात्रा निकालकर 13 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे। प्रदेशभर से लैब टेक्निशियन्स इकठ्ठा होंगे। इनमें लैब असिस्टेंट, टेक्निशियन्स असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट शामिल होंगे। ये यात्रा राजधानी के पॉलिटेक्निक चौराहे से CM हाउस तक निकाली जाएगी।

Read more: इस वेलेंटाइन पर ग्रहों के राजकुमार बना रहे हैं बुधादित्य योग, सूर्य की तरह चमकने वाला है इन 5 राशि वालों का भाग्य 

आपको बता दें कि शासन ने मेडिकल लैब टेक्नीशियनों की 13 सूत्री मांगों को लेकर अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। सरकार के इस रवैये से आक्रोशित लैब टेक्नीशियन अब 6 फरवरी यानी आज भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो 7 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

Read more: Aaj ka Mausam: प्रदेश में जारी है सर्द हवाओं का सितम, इस जिलें में IMD ने जारी किया कोल्ड-डे का येलो अलर्ट

 protest outside the CM house : शासकीय अस्पतालों के लैब टेक्नीशियन 13 जनवरी से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर हैं। इंदौर में लैबकर्मी पहले दिन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के पीछे अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ धरना दे रहे हैं। प्रशासन ने 30 जनवरी को बैठक का समय दिया था, लेकिन बैठक स्थगित कर दी गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें