लघु उद्योग भारती स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2023 का आयोजन आज से, उद्यमिता को बढ़ावा देने पर दिया जाएगा जोर
MSME Startup Conclave '2023' : लघु उद्योग भारती स्टार्टअप कान्क्लेव-2023 का आयोजन आज से MSME कन्वेंशन सेंटर गोविंदपुरा में होगा।
MSME Startup Conclave '2023'
भोपाल : MSME Startup Conclave ‘2023’ : लघु उद्योग भारती स्टार्टअप कान्क्लेव-2023 का आयोजन आज से MSME कन्वेंशन सेंटर गोविंदपुरा में होगा। लघु उद्योग भारती प्रदेश स्तरीय दो दिनी महिला, पुरुष एवं युवा उद्यमियों का समागम कर रहा है। 29 और 30 जुलाई को भोपाल में आयोजित हो रहे ‘एमएसएमई स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ 2023′ कार्यक्रम को राज्य शासन के एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में ओम प्रकाश सकलेचा मंत्री एमएसएमई, विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी मंत्री, कमल पटेल कृषि मंत्री, कृष्णा गौर विधायक गोविंदपुरा समेत कई अतिथि उपस्थित रहेंगे।
रखे गए हैं अलग-अलग सत्र
MSME Startup Conclave ‘2023’ : ‘एमएसएमई स्टार्टअप कनक्लवे 2023’ को लेकर शुक्रवार लघु उद्योग भारती प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि आयोजन में विषयवार अलग-अलग सत्र रखे गए हैं । जिसमें एमएसएमई कॉन्क्लेव, स्वावलंबी मध्य प्रदेश, स्टार्टअप इकोसिस्टम, बैंकिंग सेक्टर, एमएसएमई स्कीम,मध्य प्रदेश एमएसएमई पॉलिसी, सोशल मीडिया, महिला उद्यमी कार्य, उत्पाद समूह, कैसिलिटीलेशन काउंसिल के फायदे, नई बाजार निर्मित करने में एमएसएमई विभाग की भूमिका, बीटूबी डिस्कशन का विशेष जिक्र किया जा सकता है ।
महेश गुप्ता ने आगे कहा, आयोजन में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 50 से अधिक निशुल्क इंस्टॉल लगाए जाएंगे। उद्यमियों में सामान्य तौर पर पूंजी की समस्या सर्वाधिक रहती है जिसको ध्यान में रखकर सिडबी, बैंक आफ बडौदा को विशेष रूप से इस आयोजन में जोड़ा गया है। साथ ही यहां ग्रामीण स्तर में गोबर से प्रोडक्ट बनाने वाले उद्यमियों से लेकर इंजीनियरिंग प्रोडक्ट, प्लास्टिक जैसे 50 से अधिक प्रकार के अलग-अलग उत्पाद बनाने वाले उद्यमियों का संगम इस कार्यक्रम में होने वाला है।
ये है कार्यक्रम का उद्देश्य
MSME Startup Conclave ‘2023’ : वहीं, आयोजन में युवा उद्यमियों को स्टार्टअप एवं मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए प्रदेश के अनेक सफल उद्यमियों से उन्हें मिलवाया जाएगा। आयोजन का मूल उद्देश्य स्वावलंबी मध्य प्रदेश बताया गया है कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में प्रदेश से पधारे उद्यमियों द्वारा प्रदेश में व्याप्त विभिन्न औद्योगिक विषय पर भी चर्चा की जाएगी एवं इसके लिए आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि लघु उद्योग भारती सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बीच कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन है वर्तमान में संगठन का कार्य संपूर्ण भारतवर्ष में 650 से अधिक जिलों में व्याप्त है 50 हजार से अधिक औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अपना सदस्य बनाकर संगठन आज देश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की आवाज बन गया है।

Facebook



