जबलपुर में वकील ने की आत्महत्या, अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय परिसर में किया हिंसक प्रदर्शन |

जबलपुर में वकील ने की आत्महत्या, अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय परिसर में किया हिंसक प्रदर्शन

जबलपुर में वकील ने की आत्महत्या, अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय परिसर में किया हिंसक प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 30, 2022/8:47 pm IST

जबलपुर, 30 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय परिसर में शुक्रवार को एक अधिवक्ता की कथित आत्महत्या की घटना के बाद वकीलों ने हिंसक प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वकील अनुराग साहू ने दोपहर में अदालत में एक मामला दायर करने के बाद अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद नाराज अधिवक्ताओं के एक समूह ने उच्च न्यायालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया तथा साहू के खिलाफ अदालत में पेश हुए वकील के कक्ष में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा । उन्होंने बताया कि घटना के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या मृत अधिवक्ता ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पीटीआई भाषा को बताया कि मामले की जांच की जा जाएगी।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)