दक्षिणपंथी संगठनों के वकील को ‘‘उदयपुर हत्याकांड’’ दोहराने की 'धमकी' पर मामला दर्ज |

दक्षिणपंथी संगठनों के वकील को ‘‘उदयपुर हत्याकांड’’ दोहराने की ‘धमकी’ पर मामला दर्ज

दक्षिणपंथी संगठनों के वकील को ‘‘उदयपुर हत्याकांड’’ दोहराने की 'धमकी' पर मामला दर्ज

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 09:54 PM IST, Published Date : February 4, 2023/9:54 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), चार फरवरी (भाषा) इंदौर में दक्षिणपंथी संगठनों के 50 वर्षीय एक वकील ने शनिवार को इस आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई कि दो अज्ञात लोगों ने उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्याकांड का पिछले साल का घटनाक्रम उन पर दोहराने की धमकी दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सेंट्रल कोतवाली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय वकील अनिल नायडू (50) ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि दो अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह उनका रास्ता रोका, जब वह स्कूटर से उच्च न्यायालय परिसर के अपने कार्यालय जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि नायडू का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्याकांड का पिछले साल का घटनाक्रम उन पर दोहराने की धमकी दी और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए।

उप निरीक्षक रमेशचंद्र मोनिया ने बताया कि नायडू की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपों की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि नायडू शहर में दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से अदालतों में विभिन्न मामलों में पैरवी कर रहे हैं।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)