मध्यप्रदेश में लंपी वायरस की दस्तक, सैंपल में पॉजिटिव मिले इतने मवेशी
Lumpy virus knock in Madhya Pradesh, so many cattle found positive in the sample
Lumpy virus knock in Madhya Pradesh: भोपाल– भारत में तेज़ी से बढ़ रहे लंपी वायरस को देखते हुए स्वस्थ्य विभाग का अमला सतर्क हो गया है। राजस्थान समेत 6 राज्यों के मवेशियों में फैले लम्पी वायरस ने मप्र में दस्तक दी है। रतलाम से भोपाल भेजे गए 20 सैम्पल में से 4 पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 96% मामलों में रिकवरी हो गई है। रतलाम के नामली और सेमलिया में पशुओं के शरीर पर गठानें दिख रही थीं , साथ ही पशुओं को बुखार भी था। पशु चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अमले ने यहां से 20 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे, जिनमें 4 में सैंपल पॉजिटिव मिले है। लंपी वायरस का पहला मामला गुजरात में मिला था , जिसके बाद इस वायरस ने अपना शिकार राजस्थान के मवेशी को बनाया था अभी तक इस वायरस की वजह से हज़ारों मवेशी की जान जा चुकी है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े: अगर आप भी घूमना चाहते हैं प्रदेश का राजभवन तो जल्दी कीजिए, इतने दिनों के लिए खोला गया
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



