मध्य प्रदेश : नगर परिषद का लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्य प्रदेश : नगर परिषद का लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
उज्जैन (मध्य प्रदेश), चार अक्टूबर (भाषा) लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश के देवास जिले के भौंरासा नगर परिषद के लेखापाल को कथित रूप से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त उज्जैन के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया, ‘‘लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने भौंरासा नगर परिषद के लेखापाल हरीयोम कछोले को शिकायतकर्ता मनीष यादव से पानी प्रदाय के बिल की राशि भुगतान करने के एवज़ में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।’’
उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार, नगर परिषद ने यादव के ट्यूबवेल से 50 रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से पानी लिया था, जिसकी कुल राशि 2,22,360 रुपये नगर परिषद द्वारा यादव को दी जानी थी।
चौहान ने बताया कि लेखापाल ने कुल भुगतान का 40 प्रतिशत राशि रिश्वत में माँगी थी।
भाषा सं रावत अर्पणा
अर्पणा

Facebook



