मप्र : गरबा विवाद के चलते दो समूहों के बीच झड़प, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज |

मप्र : गरबा विवाद के चलते दो समूहों के बीच झड़प, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मप्र : गरबा विवाद के चलते दो समूहों के बीच झड़प, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 3, 2022/12:38 am IST

आगर मालवा (मप्र), दो अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश में आगर मालवा जिले के एक गांव में रविवार को गरबा विवाद के चलते दो समूहों के बीच झड़प के बाद पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कांकर में सुबह हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें पुरुष और महिलाएं एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं।

आगर मालवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि कांकर गांव में अनुसूचित जाति के लोगों ने दुर्गा माता जी की प्राण प्रतिष्ठा की थी जहां पर गरबा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज सुबह गरबे में बाहर की लड़कियां बुलाने की बात पर तूफान सिंह सोंधिया (30) ने आपत्ति जताई, इस पर दूसरे पक्ष के रामेश्वर मालवीय ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लाठी से मारपीट की, जिससे चार लोग घायल हो गए, जिन्हें आगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिसोदिया ने बताया कि कोतवाली पुलिस आगर ने फरियादी तूफान सिंह की रिपोर्ट पर रामेश्वर एवं उसके साथियों –जगदीश, प्रकाश, सुजान एवं राधेश्याम के विरुद्ध भादंसं की धारा 323, 294,506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

इसी प्रकार, दूसरे पक्ष रामेश्वर के आवेदन पर अजाक थाने में तूफान सिंह पक्ष के विरुद्ध आवेदन जांच में ले लिया गया है।

भाषा सं रावत

रावत राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)