मप्र: खेत में घुसे कुत्ते को किसान ने गोली मारी

मप्र: खेत में घुसे कुत्ते को किसान ने गोली मारी

मप्र: खेत में घुसे कुत्ते को किसान ने गोली मारी
Modified Date: November 13, 2025 / 06:51 pm IST
Published Date: November 13, 2025 6:51 pm IST

मंदसौर (मध्यप्रदेश), 13 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर में बृहस्पतिवार को एक शख्स ने अपने खेत में घुसे कुत्ते को गोली मार दी जिससे पशु जख्मी हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुत्ते का पशु अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है जबकि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही उसकी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया गया है।

कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक और मामले के जांच अधिकारी विजय पुरोहित ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा कि आरोपी अनवर अजमेरी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि खानपुरा क्षेत्र में चुन्नीलाल नाम का एक व्यक्ति अपने कुत्ते के साथ खेत में घूम रहा था तभी श्वान आरोपी अजमेरी के खेत में घुस गया।

पुरोहित ने चुन्नीलाल की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि इससे नाराज अजमेरी अपने घर से बंदूक ले आया और कुत्ते को गोली मार दी।

जिला पशु चिकित्सालय के अधिकारी डॉक्टर मोहन ने कहा कि कुत्ते को कुल 11 जगह घाव के निशान हैं और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में