मप्र: सतना में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

मप्र: सतना में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

मप्र: सतना में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
Modified Date: January 28, 2026 / 09:27 am IST
Published Date: January 28, 2026 9:27 am IST

सतना (मध्यप्रदेश), 28 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना जिले में तेज गति से गुजर रहे एक ट्रक ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह हादसा कोलगवां थानांतर्गत मटेहना गांव के पास हुआ और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि मृतकों की पहचान टेढगवां हाल निवासी शंखधर केवट (35) और उनके सात वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ केवट के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र खेत से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए निकले थे तभी कृपालपुर-मटेहना के बीच पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई।

सोनी ने कहा, ‘‘ट्रक को जब्त करके आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।’

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस को मृतकों का शव उठाने से रोक दिया।

बाद में आला-अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण और परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उन्होंने गांव में उनका अंतिम संस्कार किया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में